मधु काबनी (बिहार) :- जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन ने राज्य में बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि लॉक डाउन में भी अपराधी अपने मनसूबे को अजब दे रहे हैं। राज्य सरकार अपराध रोकने में विफल हो चुकी है,राजेश रंजन ने गोपालगंज की घटना को जिक्र करते हुए कहा कि ,लॉक डाउन के उलंघन में आम निर्दोष आदमी को जेल भेजा जा रहा है वही अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है। राज्य में बढ़ते अपराध को देखते हुए श्री राजेश ने कहा कि यदि राज्य सरकार अपराधों पर जल्द नियंत्रण नही करती है तो जन अधिकार पार्टी लॉक डाउन में ही आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।
रिपोर्टर – शादाब अख़्तर