हरलाखी से अनुमंडल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को प्रवासियों द्वारा किया गया जाम – NewsKranti

हरलाखी से अनुमंडल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को प्रवासियों द्वारा किया गया जाम

admin
By
admin
2 Min Read

मधुबनी (बिहार) :- हरलाखी थाना क्षेत्र के मधुबनी टोला में प्रवासियों किया गया सड़क जाम।बताते चलें कि यह सड़क हरलाखी से बेनीपट्टी अनुमंडल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है।शुक्रवार की सुबह से ही इस सड़क जाम किया गया।सभी प्रवासी कोई दिल्ली से कोई मुंबई से तो कोई हैदराबाद से आए हुए हैं।सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए सड़क जाम किया। इन सभी प्रवासियों का कहना है कि पिछले चार दिनों से किसी भी प्रवासी को खाना पीना नहीं दिया जा रहा है।इनका सबों का कहना है कि इस विद्यालय में लाइट भी नहीं है।साथ ही उन्होंने बताया कि इस सभी समस्याओं को लेकर मुखिया मो.इजहार से बात किया। लेकिन उनका कहना है कि हमारे हाथ में कुछ भी नहीं है इस सबंध में बीडीओ साहिबा से बात करें।प्रवासियों का कहना है कि हमने सबों से बात करने का प्रयास किया लेकिन नहीं हो पाई। अभी तक हम लोगों की समस्या को सुनने के लिए कोई भी नहीं आया है।बतादे कि यह मामला उत्क्रमित उर्दू,हिंदी मध्य विद्यालय मधुबनी टोला का है। उसके बाद करीब दस बजे एसआई धर्मेन्द्र कुमार, बीडीओ अरुणा कुमारी चौधरी अपने दल बल के साथ पहुंच कर अपने सूझ बूझ से मामले को शांत कर सड़क जाम हटवाया।और साथ ही उन्होंने यह आश्वासन दिया कि आप सभी प्रवासियों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करवाई जाएगी।

रिपोर्ट शादाब अख़्तर

Share This Article