अज्ञात शव के मिलने से कानून व्यवस्था की पोल खुलती दिख रही

admin
By
admin
1 Min Read

पश्चिम बंगाल(आसनसोल) :- सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फाड़ी क्षेत्र में हिन्दुस्तान केबल्श लोअर केशिया के छतिमतोला में एक गढ़े में छत विछत हो चुके अज्ञात शव को गुरुवार संध्या 5 बजे रूपनारायणपुर पुलिस ने बरामद किया।

शव को देख कर यह अंदेशा लगया जा सकता है। की मृतक की हत्या कर उसे मिट्टी और पत्थरों से ढकने का प्रयाश किया गया है। और शव 5 दिन से अधिक का है। फिर भी जब तक पोस्टमार्टम जांच की रिपोर्ट नही आती तब तक कुछ भी कहना सम्भव नही है।

रूपनारायणपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की खोज बिन शुरू कर दी है।
सनद रहे कि इसे पहले भी हिन्दुस्तान केबल्श क्षेत्र में शव मिला है। और अब ये अज्ञात शव क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर कही न कही शवालिये निशान खड़े कर रही है।

खेर पुलिस ने शव को जब्त कर शव की पहचान करने की कोशिश में लग गई है। पुलिस पोस्टमार्टम जाँच रिपोर्ट की इंतजार कर रही हैं।

रिपोर्ट राहुल तिवारी

Share This Article