पश्चिम बंगाल (आसनसोल) : बुधवार शाम सालानपुर थाना क्षेत्र के कल्याणेश्वरी फाड़ी पुलिस द्वरा कल्याणेश्वरी नाका पोस्ट पर पुलिस चैकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को शराब ले जाते हुए पकड़ा गया, जिसे गुरुवार पुलिस ने आसनसोल कोर्ट में पेश किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उमेश बाउरी नामक व्यक्ति अपने बेग में 40 देशी शराब की बोतल के पश्चिम बंगाल के कुल्टी रामनगर के स्थानीय दुकान से लेकर झारखण्ड अवैध रूप से अपने बाइक से जा रहा था। जो कल्याणेश्वरी नाका के पास पुलिस चैकिंग के दौरान पकड़ा गया। सूत्रों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार जिले के विभन्न क्षेत्रो से शराब ले जा चुका है, उमेश।
वही स्थानीय सूत्रों ने बताया बंगाल की देशी शराब की मांग झारखंड में काफी अधिक है। जिससे यहा के विभिन्न स्थानीय दुकानों से शराब तस्कर शराब तस्करी कर ले जाते है।
रिपोर्ट राहुल तिवारी