देश में कोरोना की बढ़ते कदम थमने या कम होने का नाम नहीं ले रहे है। देश में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या आज 30 हजार के पार चली गई है। देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहाँ कोरोना के 8590 मरीज है। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 369 हो गई है। महाराष्ट्र के बाद गुजरात , दिल्ली , राजस्थान, मध्यप्रदेश और तमिलनाडु सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है। यहाँ कोरोना मरीजों की संख्या क्रमशः 3712, 3108, 2335, 2165, 2058 हो गई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना भी कोरोना संक्रमितों के मामले में 1000 की संख्या पार कर चुके है। कोरोना से देश में अभी तक कुल 961 मौतों का मामला सामने आया है। वहीं एक अच्छी खबर यह है कि इलाज के बाद 7248 लोग घर जा चुके है।
जनता कर्फ्यू के बाद से बढ़े 74 गुना मामले
देश में अगर जनता कर्फ्यू के दिन के मामलों को आधार माना जाय तो 22 मार्च को 403 मामलों की अपेक्षा आज 74.6 गुना मामलों की बढ़ोतरी के साथ कुल मामले 30085 हो गये है। जबकि लाॅकडाउन का पहला चरण खत्म होने के दिन अर्थात 14 अप्रैल को देश में कुल 11485 मामले थे अर्थात 22 मार्च की अपेक्षा 14 अप्रैल को 28.4 गुना मामलों की वृद्धि हुई थी ।
सीधे अंकों की बात करें तो 22 मार्च को कोरोना के 403 मामले थे, जो 14 अप्रैल तक 11082 मामलों की बढ़ोतरी के बाद 11485 हो गये थे। वहीं 28 अप्रैल तक 29682 की वृद्धि के बाद 30085 मामले हो गये थे। वहीं 14 अप्रैल की अपेक्षा आज तक 18600 मामालों की वृद्धि हुई है। इससे एक आशंका सामने आती है कि जब लाॅकडाउन के बावजूद मामलों में इतनी तेजी है तो अगर 3 मई को लाॅकडाउन खत्म होता है तो कोरोना के मामलों में बेतहासा वृद्धि हो सकती है।