भारतीय टेलीकॉम मार्केट में फिर एक बार चीनी कंपनियों ने अपना परचम लहराया है। देश में 30.6 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ श्याओमी देश में पहले नंबर पर रहा, जबकि दूसरे स्थान पर 20 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ वीवो ने अपना स्थान बनाया है। वहीं कोरियन कंपनी सैमसंग 14 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ तीसरे नंबर पर रही।
भारतीय टेलीकाम मार्केट की पहली तिमाही में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस 12 प्रतिशत की वृद्धि में सबसे बड़ा हिस्सा श्याओमी के पास रहा है। इस दौरान श्याओमी की बिक्री में 8.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। देश में जहाँ जनवरी से मार्च के बीच मोबाइल बिक्री में तेजी देखने को मिली, वहीं नये वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में देश में जारी लॉकडाउन के दौरान मार्च से मई के बीच मोबाइल मार्केट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल सकती है।