पति ने की पत्नी की दिनदहाड़े हत्या, पोस्टमार्टम को भेजा शव

फिरोजाबाद- थाना रामगढ़ क्षेत्र रैपुरा रोड के मोहल्ला शांति नगर में पति ने की अपनी पत्नी की हत्या वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला का पति शराब का आदी था। आए दिन शराब के लिए महिला के साथ मारपीट करता था और पैसे मांगने को लेकर रोज लड़ाई झगड़े भी करता था। पैसे को लेकर पति ने आज अपनी पत्नी को सरिये से इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। मौत के बाद शव को अर्थी पर रखकर बाहर निकला तो लोगों ने देखा कि इसने अपनी पत्नी को जान से मार दिया। आनन-फानन में लोगों ने थाना रामगढ़ पुलिस प्रशासन को सुचना दी। प्रशासन के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजा।

रिपोर्ट-सिद्धार्थ तिवारी

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...