अवैध अतिक्रमण कर ,किसानों के खेत तक जाने का रास्ता रोका – NewsKranti

अवैध अतिक्रमण कर ,किसानों के खेत तक जाने का रास्ता रोका

admin
By
admin
1 Min Read

आगर मालवा(बड़ौद) – मध्यप्रदेश में दबंगों के हौसले बुलंद सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रोका किसानों के खेत तक जाने का रास्ता। मामला मध्य प्रदेश के जिला आगर मालवा के बड़ौद तहसील में डग बड़ौद स्टेट हाईवे के पास हुसैन टेकरी का है। जहां अतिक्रमणकारियों द्वारा खेत मालिकों का खेत पर जाने का रास्ता रोककर उनके रास्ते पर अवैध अतिक्रमण कर एंगल लगाकर रास्ता रोका जा रहा है। खेत मालिक अंकित कुमार गर्ग पिता अशोक कुमार गर्ग द्वारा स्थानी तहसीलदार अनिल कुशवाह एवं थाना प्रभारी जोरावरसिंह सिसोदिया को आवेदन देते हुए, उल्लेख किया कि हुसैन टेकरी के सामने मेरे खेत पर जाने वाले रास्ते में रियाज मोहम्मद, रईस मोहम्मद पिता इस्लाम,सलाम पिता रसूल खाँ, सलाम, एजाज पिता अलियार खाँ निवासी बड़ौद ने खेत पर जाने वाले रास्ते पर अवैध अतिक्रमण कर एंगल गाड़ दिए। जिसको मना करने पर वाद विवाद करते हैं। और मेरे साथ साथी आसपास की खेत मालिक किसानों का भी रास्ता बंद हो चुका है। अब देखना यह है कि स्थानीय प्रशासन क्या कार्यवाही करता है। या सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालो के हौसले बुलंद होते है।

Share This Article

अवैध अतिक्रमण कर ,किसानों के खेत तक जाने का रास्ता रोका

admin
By
admin
1 Min Read

आगर मालवा(बड़ौद) – मध्यप्रदेश में दबंगों के हौसले बुलंद सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रोका किसानों के खेत तक जाने का रास्ता। मामला मध्य प्रदेश के जिला आगर मालवा के बड़ौद तहसील में डग बड़ौद स्टेट हाईवे के पास हुसैन टेकरी का है। जहां अतिक्रमणकारियों द्वारा खेत मालिकों का खेत पर जाने का रास्ता रोककर उनके रास्ते पर अवैध अतिक्रमण कर एंगल लगाकर रास्ता रोका जा रहा है। खेत मालिक अंकित कुमार गर्ग पिता अशोक कुमार गर्ग द्वारा स्थानी तहसीलदार अनिल कुशवाह एवं थाना प्रभारी जोरावरसिंह सिसोदिया को आवेदन देते हुए, उल्लेख किया कि हुसैन टेकरी के सामने मेरे खेत पर जाने वाले रास्ते में रियाज मोहम्मद, रईस मोहम्मद पिता इस्लाम,सलाम पिता रसूल खाँ, सलाम, एजाज पिता अलियार खाँ निवासी बड़ौद ने खेत पर जाने वाले रास्ते पर अवैध अतिक्रमण कर एंगल गाड़ दिए। जिसको मना करने पर वाद विवाद करते हैं। और मेरे साथ साथी आसपास की खेत मालिक किसानों का भी रास्ता बंद हो चुका है। अब देखना यह है कि स्थानीय प्रशासन क्या कार्यवाही करता है। या सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालो के हौसले बुलंद होते है।

Share This Article