राजगढ़ (जीरापुर) :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “गंदगी मुक्त भारत“ कैम्पेन के अंतर्गत जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनीत त्रिपाठी द्वारा द्वारा ग्राम पंचायत पिपलिया कुलमी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई कर पौधारोपण किया गया , साथ ही ग्रामवासियों तथा स्वछताग्राहियों से स्वच्छता संवाद किया गया। संवाद में सीईओ जनपद पंचायत द्वारा ग्रामवासियों को स्वच्छता के माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव के उपाय बताए गए।
जनपद सीईओ विनीत तिवारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलिया कुलमी का भी निरीक्षण किया गया। जिसके बाद में ग्राम पंचायत पिपलिया कुलमी के शमशान घाट में पौधारोपण किया गया। ग्राम पंचायत भवन को साफ स्वच्छ बनाने के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी ली। गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत द्वारा कराई गई साफ सफाई का जायजा लिया गया तथा स्वच्छग्रहियों को ग्राम में निर्मित किये गए लोकचित्रों एवं कोविड-19 से सम्बंधित दीवार लेखन और संदेशों के फोटोग्राफ्स, वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किए जाने के सम्बंध में मार्गदर्शन दिया गया। ग्राम भ्रमण और अभियान में सहभागिता के दौरान जनपद सीईओ विनीत तिवारी , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर सुनील चौरसिया स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक समन्वयक हरिशंकर सुमन ग्राम पंचायत सरपंच दिनेश तेजरा ग्राम पंचायत सचिव देवीलाल राठौर पिपलिया कुलमी, रामस्वरूप शर्मा कुमड़ा, राजेंद्र कुमार तेजरा आगरिया सहायक सचिव बजरंग दांगी पिपल्या कुलमी स्वच्छता ग्राही शिव सिंह कुमड़ा , पवन कुमड़ी
नीलेश मालवीय ब्राह्मण गांव जनप्रतिनिधि भाजपा मंडल अध्यक्ष पिपलिया कुलमी हनुमान पाटीदार मौजूद रहे।।
रिपोर्टर:- होकम मालवीय