इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक अजय गर्ग ने 17वीं मंजिल से कूदकर दी जान, सुसाइड नोट बरामद – NewsKranti

इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक अजय गर्ग ने 17वीं मंजिल से कूदकर दी जान, सुसाइड नोट बरामद

उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक अजय गर्ग की 17वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस को फ्लैट से मिला सुसाइड नोट, जिसमें उन्होंने जीवन से निराशा जाहिर की है और किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

Saniya Soni
2 Min Read
Oplus_16908288
Highlights
  • नोएडा सेक्टर-104 की ATS One Hamlet सोसाइटी की घटना
  • इंडियन ऑयल के Executive Director अजय गर्ग की मौत
  • फ्लैट से 7-8 लाइन का अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट मिला
  • नोट में किसी व्यक्ति या संस्था पर आरोप नहीं
  • परिवार के प्रति प्यार और संपत्ति के वारिस का उल्लेख
  • पुलिस ने सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा
  • आत्महत्या या अन्य कारणों की हर एंगल से जांच जारी

उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक अजय गर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। सेक्टर-104 स्थित एटीएस वन हेमलेट सोसाइटी की 17वीं मंजिल से गिरकर उनकी मौत हो गई। जांच के दौरान पुलिस को उनके फ्लैट से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह सुसाइड नोट अंग्रेजी में लिखा गया है, जिसमें अजय गर्ग ने लिखा है कि वह अब इस दुनिया में और नहीं जीना चाहते। नोट में उन्होंने अपने परिवार के प्रति प्रेम जताया है, संपत्ति के वारिस का उल्लेख किया है और इंडियन ऑयल परिवार का आभार भी व्यक्त किया है। खास बात यह है कि सुसाइड नोट में किसी भी व्यक्ति या संस्था को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है।

घटना के दिन अजय गर्ग ने अपनी पत्नी से मोबाइल नेटवर्क न होने की बात कहकर बालकनी में जाने की बात कही थी। कुछ देर बाद उनका शव सोसाइटी परिसर में मिला। पहले यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि मामला आत्महत्या का है या दुर्घटना का, लेकिन सुसाइड नोट मिलने के बाद आत्महत्या की आशंका गहराई है।

- Advertisement -

एडीसीपी नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि सुसाइड नोट की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है और मामले की हर पहलू से जांच जारी है। मूल रूप से कानपुर के इंदिरानगर निवासी अजय गर्ग दिल्ली में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत थे।

Share This Article