24 वर्षो से फरार आरोपी मुन्शी को झाबुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार – NewsKranti

24 वर्षो से फरार आरोपी मुन्शी को झाबुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार

admin
By
admin
1 Min Read

झाबुआ : पुलिस को मिली फिर बड़ी सफलता 24 साल पूर्व किए अपराध में फरार आरोपी मुन्शी को झाबुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि स्थाई एवं फरारी वारंटियों के धर-पकड़ अभियान के तहत—

माननीय अपर सत्र न्यायालय झाबुआ के अपराधिक प्रकरण क्रं. 100/1996 धारा 147,148,307,323,436 भादवि में आरोपी मुन्शी पिता बुचा मेड़ा निवासी दुधी के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था। दिनांक 20.10.2020 को थाना कालीदेवी की पुलिस टीम को विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी मुन्शी अपने घर आया हुआ है। उसके घर दबिश देकर बड़ी ही सूझबूझ से घेरा-बंदी कर पकड़ा। आरोपी मुन्शी पिछले 24 वर्षो से स्थान बदल-बदल कर रह रहा था।

पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा आरोपी मुन्शी की गिरफ्तार पर 2,000/- रू. के ईनाम की उद्घोषणा की गई। उक्त वारंटी को गिरफ्तार करने में थाना कालीदेवी के थाना प्रभारी प्रशिक्षु उपुअ गौरव पाटिल, प्रआर. 491 राजेश, 341 जितेन्द्र, 90 प्रवीण, आरक्षक 323 दिलीप, 188 भूपेंद्र, 143 राजु, 297 कमल, 493 गणेश, 552 महेश का सराहनीय योगदान रहा।
उक्त सराहनीय कार्य पर कालीदेवी पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा उद्दघोषित ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

- Advertisement -

रिपोर्ट : सलीम हुसैन

Share This Article