कानपुर में स्थित गंगा बैराज अब केवल एक जल संरचना नहीं, बल्कि एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने जा रहा है। कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) ने गंगा बैराज को टूरिस्ट हब बनाने के लिए करीब 200 करोड़ रुपये की विकास योजना तैयार की है। नए साल में गंगा बैराज का स्वरूप पूरी तरह बदला हुआ नजर आएगा।
परियोजना के तहत बैराज से जुड़े सभी प्रमुख मार्गों को चौड़ा और फोरलेन किया जाएगा, ताकि उन्नाव, शुक्लागंज, लखनऊ, बिठूर, मंधना, चौबेपुर, शिवराजपुर, बिल्हौर और कन्नौज जैसे क्षेत्रों से आने वाले पर्यटकों को जाम की समस्या न झेलनी पड़े।
मैनावती मार्ग से सिंहपुर तक 6.5 किलोमीटर सड़क को 24 मीटर चौड़ा किया जाएगा, जिस पर 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा गंगा बैराज को मैनावती मार्ग से दो नए फोरलेन रास्तों से जोड़ा जाएगा, जिसके लिए जमीन अधिग्रहण भी किया जाएगा।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बॉटेनिकल गार्डन का 35 करोड़ रुपये से विकास किया जा रहा है, जिसे 1 जनवरी से मॉर्निंग वॉक के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं अटल घाट के आसपास हरियाली, रोशनी और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। बैराज से मंधना तक 11 किलोमीटर सड़क का भी विकास होगा।
रात के समय सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरे गंगा बैराज क्षेत्र में हाई-मास्ट लाइटिंग लगाई जाएगी। इस विकास से न सिर्फ कानपुर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और आय के नए अवसर भी पैदा होंगे।
