वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में अपना सातवां बजट पेश कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार इनकम टैक्स में आम आदमी को बड़ी राहत मिल सकती है।
सस्ती होगी कैंसर की दवाएं
टूरिस्ट सेंटर की तर्ज पर होगा नालंदा का विकास
बजट की मुख्य घोषणाएं
- PPP माॅडल के तहत ई-काॅमर्स को बढ़ावा
- देश में 12 नये औद्योगिक हब बनेगे
- औद्योगिक कर्मचारियों के लिए डोरमैटरी हाउसिंग स्कीम होगी लांच
- परमाणु ऊर्जा पर फोकस करेगी सरकार
- थर्मल पावर प्लाॅट के लिए लाई जायेगी नई स्कीम
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चैथे चरण की घोषणा
- बिहार और असम को बाढ़ से निजात दिलाने के लिए किये जायेंग विशेष प्रयास
- बाढ़ पर नियंत्रण पाने के लिए नेपाल के साथ मिलकर किया जायेगा काम
- काशी विश्वनाथ की तर्ज पर महाबोधि टेंपल काॅरिडोर की घोषणा
शिक्षा के लिए सरकार ने खोला खजाना
MSME के लिए सेल्फ गारंटी लोन की घोषणा
मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ा कर 20 लाख की गई
छात्रों को 3 प्रतिशत की दर मिलेगा लोन
1 करोड़ युवाओं को देश की टाॅप कंपनियों में मिलेगा इंटर्नशिप का मौका
बिहार को मिला विशेष उपहार
26000 करोड़ से बनेगा बिहार का सड़क नेटवर्क
पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे की घोषणा
बक्सर – भागलरपुर एक्सप्रेस वे की घोषणा
21400 करोड़ रुपये की विद्युत परियोजना की घोषणा
2400 मेगावाट का नया पावर प्लांट का होगी निर्माण
1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ जायेगा।
4.1 करोड युवाओं को रोजगार देने की योजना
कैबिनेट ने दी मंजूरी
आज पेश किया जाने वाला बजट मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहला बजट है। इसे केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर कर दिया गया है।