पुलिस ने बड़ी मुश्किल से पुलिस मित्र सिविल डिफेंस और गोताखोरों की मदद से मानसिक रोगी युवक को निकाल कर हिरासत में लिया।
पुष्कर(राजस्थान):- तीर्थ नगरी पुष्कर में आज एक मानसिक रोगी युवक की करतूत के कारण डेढ़ घंटे तक कस्बे में हड़कंप मचा रहा मानसिक रोगी युवक बंसी घाट पर स्थित रामदेव जी की मूर्ति को खंडित कर दिया तीर्थ पुरोहितों ने उसे रोका तो उनसे भी मारपीट करने लग गया और डर के मारे फिर पुष्कर सरोवर में कूद गया मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मानसिक रोगी युवक को सरोवर से बाहर निकलने की कड़ी मशक्कत की लेकिन वह बाहर नही आया बाद में स्थानीय गोताखोर राहुल पाराशर सिविल डिफेंस के अशोक अजमेरा और पुलिस मित्र के मुकेश अजमेरा सहित अन्य गोताखोरों की मदद से मानसिक रोगी युवक को करीबन डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तरनी घाट के पास सरोवर से बाहर निकाला इस दौरान स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ओर लोगों में जबरदस्त आक्रोश था ओर घाट पर लोगो की काफी भीड़ लग गई जैसे ही मानसिक रोगी युवक को सरोवर से बाहर निकालकर लाये तो उसे लोगो के आक्रोश का सामना करना पड़ा पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मानसिक रोगी युवक को लोगो के आक्रोश से बचाकर तुरंत हिरासत में लेकर पुलिस थाने लाकर पूछताछ की तो पुलिस ने बताया कि युवक बासेड थाना पीलवा निवासी रघुवीर सिंह पुत्र उमराव सिंह उम्र 37 वर्ष है । युवक के परिजनों से बात हुई तो उन्होंने बताया कि युवक मानसिक रोगी है और 5 दिनों से घर से निकल रखा है पुलिस ने कहा कि युवक को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा ।वही तीर्थ पुरोहित संघ और विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस को मामले की सही जांच करने की मांग की है।
रिपोर्ट :- अनिल (पुष्कर)