उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में हुए दर्दनाक अग्निकांड में अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। वसुंधरा रेजीडेंसी स्थित मकान में लगी आग के बाद जहां मां और दो बेटों की मौत हो गई, वहीं अब घर से सोने के जेवर गायब होने का आरोप लगाया गया है।
भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने दावा किया है कि मकान से सोने के सभी गहने गायब हैं। उन्होंने इस संबंध में एसएसपी संजय कुमार वर्मा को शिकायत दी है। घर में केवल प्लास्टिक के डिब्बे में रखे कुछ चांदी के जेवर ही मिले हैं।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की सहारनपुर रेंज की तीन सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची। टीम ने करीब एक घंटे तक सिलिंडर और जले हुए सामान की जांच की, ताकि आग लगने की असली वजह सामने आ सके।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
सीओ नई मंडी राजू कुमार साव के अनुसार,
सुशीला (70) की मौत अधिक जलने से हुई
अमित गौड़ (47) और नितिन गौड़ (45) की मौत दम घुटने से हुई
धुएं की अधिकता के कारण दोनों भाई कमरे से बाहर नहीं निकल पाए।
कैसे हुआ हादसा
सोमवार शाम अमित और नितिन ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर कमरे में बैठे थे, जबकि मां दूसरे कमरे में टीवी देख रही थीं। इसी दौरान गैस सिलिंडर में धमाका हुआ और आग तेजी से फैल गई।
हादसे के वक्त अमित की पत्नी और बेटियां घर पर मौजूद नहीं थीं। आग बुझाने पहुंचे पड़ोसी आदित्य राणा भी झुलस गए।
