नोएडा/ग्रेटर नोएडा:
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियों को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है। जिला अधिकारी के निर्देशानुसार, जिले के सभी बोर्डों (CBSE, ICSE और बेसिक) के कक्षा 8वीं तक के स्कूल अब 16 और 17 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे।
प्रशासनिक आदेश और अभिभावकों की परेशानी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ठंड और कोहरे के साथ-साथ बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हालांकि, शुक्रवार सुबह आदेश जारी होने में देरी की वजह से काफी भ्रम की स्थिति बनी रही। कई बच्चे सुबह-सुबह स्कूल पहुंच चुके थे, जिसके बाद उन्हें वापस घर भेजा गया। इस देरी को लेकर अभिभावकों ने सोशल मीडिया पर भारी नाराजगी व्यक्त की है।
शिक्षकों के लिए नियम यथावत जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि छुट्टियां केवल विद्यार्थियों (नर्सरी से कक्षा 8) के लिए हैं। विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और गैर-शैक्षणिक कर्मचारी स्कूल में उपस्थित रहेंगे और अपना विभागीय कार्य पूरा करेंगे।
मौसम विभाग का अलर्ट मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। सुबह और रात के समय विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रहने की संभावना है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों को इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड से बचाने के लिए यह कदम उठाया है।
