नौसेना के पायलट का पता लगाने के लिए अभियान जारी – NewsKranti

नौसेना के पायलट का पता लगाने के लिए अभियान जारी

admin
By
admin
2 Min Read

नई दिल्ली। नौसेना के लापता पायलट का पता लगाने के लिए व्यापक स्तर पर हवाई और समुद्री अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही तटीय क्षेत्रों में भी टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं।

गुरूवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग-29 के लड़ाकू विमान के मलबे का पता चल गया है और पायलट का पता लगाने के लिए दिन-रात तलाशी अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नौसेना के युद्धपोत , विमान, हेलिकॉप्टर तथा नौका निरंतर इस काम में जुटे हैं।

नौसेना के प्रवक्ता ने आज बताया कि लापता पायलट का पता लगाने के लिए अभियान जारी है। जहां विमान का मलबा मिला है वहां के आस पास के क्षेत्र में गोताखोर पानी के नीचे जाकर तलाश कर रहे हैं जबकि विशेष उपकरणों से समुद्र की तलहटी को भी खंगाला जा रहा है।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें- मोदी ने की देश की पहली Sea Plane सेवा की शुरुआत

लापता पायलट का पता लगाने के लिए नौ युद्धपोत, 14 विमान तथा तेज गति से चलने वाली नौका अभियान चला रहे हैं। तटीय पुलिस भी इस काम में लगी है और आस पास के गांव के मछुआरों से भी सहयोग करने को कहा गया है।

यह प्रशिक्षु विमान गुरूवार शाम को गोवा के निकट अरब सागर के उपर उडते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान ने विमानवाहक पोत विक्रमादित्य से उडान भरी थी। विमान के एक पायलट को बचा लिया गया था जबकि दूसरे पायलट का कुछ नहीं पता चल सका था।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Share This Article