नई दिल्ली/मुंबई:
भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े मंच रणजी ट्रॉफी में एक बार फिर सरफराज खान के नाम का डंका बजा है। हैदराबाद के खिलाफ छठे राउंड के दूसरे दिन सरफराज ने शानदार दोहरा शतक जड़कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वहीं, सौराष्ट्र और पंजाब के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है।
सरफराज की ‘तूफानी’ पारी
मुंबई की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सरफराज खान ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने महज 206 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया और कुल 227 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 19 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए। सरफराज के साथ सिद्धेश लाड (शतक) और सुवेद परकर (75 रन) के योगदान की बदौलत मुंबई ने पहली पारी में 560 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
पंजाब की राह हुई मुश्किल
दूसरी ओर, सौराष्ट्र ने पंजाब के सामने जीत के लिए 320 रनों का कठिन लक्ष्य रखा है। सौराष्ट्र की दूसरी पारी 286 रनों पर सिमटी, जिसमें रवींद्र जडेजा ने 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। पंजाब के कप्तान शुभमन गिल, जो पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे, उन पर अब चौथी पारी में बड़ी जिम्मेदारी होगी। पिच के मिजाज को देखते हुए पंजाब के लिए यह लक्ष्य आसान नहीं रहने वाला।
कर्नाटक और यूपी संकट में
अन्य मुकाबलों की बात करें तो मध्य प्रदेश के 323 रनों के जवाब में कर्नाटक की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिक्कल शून्य पर पवेलियन लौटे। वहीं, यूपी की टीम को भी बड़ा झटका लगा है जब उनके स्टार खिलाड़ी प्रशांत वीर फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। बंगाल ने सर्विसेज के खिलाफ 519 रनों का पहाड़ खड़ा कर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
