कानपुर। :: | आजकल बदलते समय को देखते हुए। स्कूल और कॉलेज में समर कैंपों का आयोजन करवाया जाता है। जिससे छुट्टी के दिनों में भी मनोरंजन के साथ कुछ नया सीखने को मिले।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की अध्यक्षता में भारतीय भाषाओं की विविधता को बढ़ावा देने हेतु उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के जिला शिक्षण एवं प्रिशिक्षण संस्थान
में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
सात दिवसीय कार्यक्रम में होगा भारतीय अलग-अलग भाषाओं का ज्ञान
गौरतलप है कि भारत सरकार द्वारा भारतीय भाषाओं की विविधता को बढ़ावा देने के लिए सात दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है | जिसके पहले दिन बुधवार दिनांक 21 मई 2025 तारीख को बांग्ला एवं पंजाबी भाषाओं के बारे में प्राथमिक जानकारी दी गयी जिसमे संस्थान के प्रशिक्षुओं को बांग्ला व पंजाबी भाषाओं मे वर्ण, व्यंजन एवं उसके प्रयोगों को सिखाया गया। इसी क्रम में, द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में बांग्ला व पंजाबी भाषाओं का ज्ञान वर्चुअल माध्यम से आम बोल-चाल की भाषा को भी सिखाया जायेगा। तीसरे दिन कला का प्रदर्शन, बांग्ला व पंजाबी भाषाओं को मद्दे नजर रखते हुए कला प्रतिस्पर्धा व गायन प्रतिस्पर्धा का आयोजन होगा। चौथे दिन को क्षेत्रीय भोजन की जानकारी को सभी तक पहुँचाने के लिए छात्र अलग-अलग तरह के व्यंजन प्रस्तुत करेंगे । पंचम दिवस में शुरुआत के दिनों में सीखी हुई भाषाओं को लघु कहानियों के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के छठे दिन भारत के उत्कृष्ठ नदियों, पहाड़ों व किलों से जुड़ी हुई जानकारी तथा उनसे जुड़ा हुआ इतिहास की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के अंतिम दिवस 28.05.2025 को छात्रों को सभी भाषाओं के बारे में प्रेरणा दी जाएगी कि वे अन्य भाषाये सीखें और आगे चलकर सिखायें। इसी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।