नई दिल्ली:
भारत में अमेरिका के नवनियुक्त राजदूत सर्जियो गोर ने आज नई दिल्ली में अपना कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले संबोधन में गोर ने भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर कई महत्वपूर्ण और सकारात्मक बातें कहीं। उन्होंने विशेष रूप से जोर देकर कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती महज कूटनीतिक नहीं, बल्कि पूरी तरह ‘असली’ है।
ट्रंप का संभावित भारत दौरा
राजदूत गोर ने संकेत दिया कि राष्ट्रपति ट्रंप अगले एक से दो साल के भीतर फिर से भारत का दौरा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में नए साल के मौके पर ट्रंप के साथ हुए डिनर के दौरान राष्ट्रपति ने अपनी पिछली भारत यात्रा (नमस्ते ट्रंप) को बेहद गर्मजोशी से याद किया और मोदी के साथ अपनी बॉन्डिंग की तारीफ की।
व्यापारिक तनाव पर स्पष्ट रुख
टैरिफ और ट्रेड डील को लेकर जारी खींचतान पर गोर ने कहा, “सच्चे दोस्तों के बीच असहमति हो सकती है, लेकिन वे हमेशा रास्ता निकाल लेते हैं।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि व्यापार समझौते को लेकर बातचीत सक्रिय है और अगली चर्चा कल ही होने वाली है।
‘पैक्स सिलिका’ में भारत का न्योता
एक बड़ी रणनीतिक घोषणा करते हुए सर्जियो गोर ने भारत को ‘पैक्स सिलिका’ एलायंस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। यह सेमीकंडक्टर और एआई तकनीक के क्षेत्र में अमेरिका के नेतृत्व वाला एक महत्वपूर्ण वैश्विक समूह है, जिसमें जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देश शामिल हैं।
