सरकार ने संसद में स्वीकारा : विमानों के सिग्नल से छेड़़छाड़ दिल्ली समेत कई एयरपोर्ट भी निशाने पर

admin
By
admin
1 Min Read

देश के कई बड़े एयरपोर्ट्स पर उड़ानों को जीपीएस स्पूफिंग और जीएनएसएस इंटरफेरेंस की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस बात की आधिकारिक पुष्टि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने राज्यसभा में की। इससे विमान संचालन में चुनौतियां बढ़ी हैं और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है।

नवंबर महीने की शुरुआत में देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर हवाई सेवाओं के संचालन में भारी परेशानी देखने को मिली थी। दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर करीब 800 उड़ानें प्रभावित हुईं। इस दौरान एटीसी की तरफ से ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम में खराबी बताया गया था। लेकिन अब केंद्र सरकार ने संसद में एक लिखित बयान में स्वीकार किया है कि दिल्ली समेत देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर जीपीएस स्पूफिंग की समस्या हुई थी, यानी इन सभी हवाई अड्डों पर आने और यहां से उड़ान भरने वाले विमान जीपीएस स्पूफिंग का शिकार हुए हैं।

Share This Article