ट्रंप का नया निशाना: वेनेजुएला के बाद मेक्सिको को सैन्य हमले की धमकी, क्या युद्ध की ओर बढ़ रहा अमेरिका? – NewsKranti

ट्रंप का नया निशाना: वेनेजुएला के बाद मेक्सिको को सैन्य हमले की धमकी, क्या युद्ध की ओर बढ़ रहा अमेरिका?

वेनेजुएला में तनाव के बीच अब ट्रंप के निशाने पर मेक्सिको आ गया है। सीमा विवाद और नशीली दवाओं की तस्करी को रोकने में विफल रहने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने मेक्सिको पर हमले की चेतावनी दी है।

admin
By
admin
2 Min Read
Highlights
  • ट्रंप ने मेक्सिको को अवैध प्रवासन और ड्रग्स रोकने के लिए अंतिम चेतावनी दी।
  • वेनेजुएला के बाद मेक्सिको को अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपना अगला निशाना बताया।
  • सैन्य कार्रवाई (Military Action) की धमकी से दोनों देशों के संबंधों में भारी कड़वाहट।
  • मेक्सिकन ड्रग कार्टेल्स को खत्म करने के लिए 'स्पेशल ऑपरेशन्स' की तैयारी।

वॉशिंगटन/मेक्सिको सिटी:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने सख्त तेवरों से दुनिया को चौंका दिया है। वेनेजुएला के खिलाफ कड़े रुख के बाद अब ट्रंप ने पड़ोसी देश मेक्सिको को सीधे तौर पर सैन्य हमले की धमकी दी है। ट्रंप का कहना है कि यदि मेक्सिको अपनी सीमाओं से होने वाली अवैध घुसपैठ और फेंटानिल (Fentanyl) जैसे घातक ड्रग्स की तस्करी को नहीं रोकता, तो अमेरिका सैन्य शक्ति का उपयोग करने से पीछे नहीं हटेगा।

“सीमा सुरक्षा हमारी प्राथमिकता”

व्हाइट हाउस से जारी बयान और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ट्रंप ने स्पष्ट किया कि मेक्सिको की सरकार कार्टेल्स (Cartels) और ड्रग माफियाओं पर लगाम कसने में पूरी तरह नाकाम रही है। उन्होंने कहा, “हम अपने देश को जहर से भरते हुए और अपनी सीमाओं का उल्लंघन होते हुए नहीं देख सकते। अगर मेक्सिको इसे नहीं संभाल सकता, तो हम संभालेंगे।”

वेनेजुएला के बाद अब मेक्सिको की बारी?

विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की यह धमकी केवल चुनावी स्टंट नहीं है। वेनेजुएला में शासन परिवर्तन और सैन्य दबाव के बाद मेक्सिको को दी गई यह चेतावनी लैटिन अमेरिका में अमेरिकी दखल के एक नए अध्याय की शुरुआत हो सकती है। ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह मेक्सिकन सीमा पर ‘स्पेशल ऑपरेशन्स’ शुरू कर सकते हैं।

- Advertisement -

मेक्सिको की प्रतिक्रिया और वैश्विक चिंता

मेक्सिको सरकार ने इस धमकी को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस बयान की आलोचना हो रही है, क्योंकि दो पड़ोसी देशों के बीच इस तरह का तनाव वैश्विक अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकता है।

Share This Article