उदयपुरा(मध्य प्रदेश):- विधानसभा पूर्व विधायक रामकिशन पटेल ,भरतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ उदयपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी तुलाई केंद्रों पर पहुंचे पहुंचते ही सबसे पहले तुलाई केंद्रों पर उपस्थित सभी हम्मालो और किसानों के हाथों को सैनिटाइजर से धुलवाया और सभी को मॉक्स वितरित किए इसके बाद गेहू तुलाई केंद्र का निरीक्षण कर किसानों का हाल जाना!
बिधायक रामकिश पटेल मीडिया से हुए रूबरू
किसानों को जो परेशानी आ रही है उसका समाधान जल्दी किया जाएगा ऐसा आश्वाशन पूर्व बिधायक रामकिशन पटेल ने वरिष्ठ अधिकारियों से बात करके मीडिया के माध्यम से किसानों को दिलाया । साथ ही साथ पूर्व बिधायक ने कहा कि चने की जो तुलाई में ओर गेहू के ट्रांसपोर्ट में जो परेशानी आ रही है जल्द से जल्द इस परेशानी से निजाद दिलाई जाएगी , पूर्व बिधायक ने कहा अभी समय बिपरीत चल रहा है किन्तू हमारे मध्यप्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज सिंह किसानों के हित मे पहले भी कार्य करते आये है और आगे भी करते रहेंगे ,अभी किसानों को धैर्य से काम लेना होगा! इस विषम परिस्थिति में इस महामारी से भी लड़ना है और अपना कर्म भी करना है।
इस दौरान पूर्व बिधायक रामकिशन पटेल सहित — भरतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ट कार्यकर्ताओ सहित — जनपद अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह
राजपूत , मंडल अध्यक्ष ऋषि परमार , मार्केटिग सोसायटी अध्यक्ष , पूर्व मार्केटिग सोसायटी आ0 धुर्व सिंह मोरी ,
राजकुमार जी अरेले , सुरेंद्र सिंह राजपूत, उमेश धाकड़ , सुरेश जखनिया ,पूर्व सरपंच गोविंद सिंह पटेल ( बोरास )सरपंच चंद्रपाल सिंह, पहलाद मामा , सुनील लोधी , नीरज अरेले , पर्वत सिंह बड़कुर , हनुमत बड़कुर , भूरा धाकड़ , प्रमोद चौहान विनोद जी साहू ( बरेली ) सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।
- संवाददाता :- आशीष रजक