खिलचीपुर (भोजपुर):- दिनांक 16/08/2020 को एक महिला की कुएं में डूबने की सूचना पर भोजपुर की पुलिस टीम तत्काल हरकत में आई और घटना स्थल पर पहुंचकर सूचनाकर्ता लालसिंह पिता नंदराम तंवर निवासी कुशलपुरा की रिपोर्ट पर मृतिका सीमाबाई पति पप्पू तंवर उम्र 22 साल निवासी सूरजपुरा का शासकीय अस्पताल में पीएम कराया गया साथ ही थाने पर मर्ग क्रमांक 27/20 धारा 174 जा फ़ौ का कायम कर जांच मैं लिया गया । चुंकि मामला नवविवाहिता स्त्री की मृत्यु से जुड़ा हुआ था, जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा मामले में तत्काल जांच को तेज करते हुए मामले से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी के कड़े निर्देश दिये गये, प्रकरण में गंभीर रूप से जांच कर सूचना कर्ता एवं परिवार जनों के कथन लिए गए जिनके द्वारा कई खुलासे किये गये, कथनों से प्रकाश में आया कि मृतिका सीमाबाई की सास सौरम बाई, ससुर शवसिंह और पति पप्पू निवासी सूरजपुरा के मृतिका को दहेज के लिये परेशान करते थे साथ ही सीमाबाई को दहेज में टीव्ही, मोटरसाइकिल एवं अन्य चीजों को लाने के लिये परेशान कर उसके साथ मारपीट करते थे। सम्पूर्ण मर्ग जांच के दौरान थाना भोजपुर में आरोपी 1.पप्पू पिता शवसिंह तंवर 2.सौरम बाई पति शवसिंह तंवर ,3. शवसिंह पिता अमरसिंह तंवर सर्व निवासी सूरजपुरा के विरुद्ध दिनांक 30/08/2020 को अपराध क्रमांक 266/2020 धारा 304-B,498-A,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान थाना भोजपुर की पुलिस टीम ने आरोपियों को तलाश कर दिनांक 31/08/2020 को तीनों आरोपियों पप्पू पिता शवसिंह तंवर, सौरम बाई पति शवसिंह तंवर एवं शवसिंह पिता अमर सिंह तवर सर्व निवासी सूरजपुरा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी भोजपुर परि. उप पुलिस अधीक्षक पूनम थापा, उप निरीक्षक वीरेंद्रसिह धाकड़, उप निरीक्षक देवेंद्र राजपूत, आर कमल, आर मनीष, आर विशेष ,मआर सत्यभामा, आर 779 नीरज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
खिलचीपुर:- कमल चौहान