रायसेन:- इन्ट्रो-रायसेन जिले की उदयपुरा तहसील के ग्राम केकड़ा में बीमार महिला को खाट पर डालकर कीचड़ भरे रास्ते से जाने को मजबूर ,आजादी से लेकर आजतक कीचड़ में रहने को मजबूर पंचायत ने नही बनाई आजतक सड़क ।
रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील के ग्राम पंचायत कैकड़ा में ग्रामीणों को नही मिली आजादी से लेकर आजतक सड़क । कीचड़ और नाले से होकर आना जाना पड़ता हैं । बीमार व्यक्ति को खाट पर रखकर इलाज के लिए लाना ले जाना पड़ता हैं । बीमार महिला के खीचड़ में से खाट पर देवरी इलाज के लिए ले जाना पड़ा । उदयपुरा मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर ग्राम कैकड़ा में नही है सड़के कीचड़ में से निकलकर जाना पड़ता हैं ।
ग्राम पंचायत कैकड़ा से तला टोला एवं ग्राम पतई तक कीचड़ ही कीचड़ हैं । ग्रामीणों को कीचड़ में से ही निकलकर आने जाने को मजबूर है ,बही स्कूली बच्चों को भी कीचड़ मार्ग से कोचिंग पड़ने के लिए जाना पड़ता हैं । जहां देश मे साफ एवं स्वच्छता के लिए बड़े बड़े आयोजन किये जा रहे है लेकिन धरालत पर जमीनी हकीकत में कुछ और ही हैं । ग्रामीणों को कीचड़ से असुविधाओं का अंबार झेलना पड़ रहा हैं । बहीं सरपंच ने बताया कि कैसे सड़क बनाये कोई बनने नही देता हैं । बही पंचायत के कार्यो की उनको कोई जानकारी नही देता सब सचिव ही काला पीला करते है ।SDM संजय उपाध्यक्ष ने बताया कि मामला संज्ञान में आया हैं तत्काल जनपद सीईओ को आदेशित किया जायेगा और कीचड़ के संबध में योजना बनाकर कीचड़ से लोगो को राहत दी जाएगी
रिपोर्टर :- राकेश मालवीय