वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे के उपलक्ष में रामा डेंटल कॉलेज सुजालपुर उत्तरीपुरा में कैंप आयोजित किया. इसमें निशुल्क दातों का उपचार किया गया. इस कैंप को डॉक्टर वैभव बंसल रीडर पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री रामा डेंटल कॉलेज की देखरेख में किया गया . स्कैन में तकरीबन 300 मरीज का चेकअप किया गया.