Delhi :: 31 दिसंबर की दोपहर के बाद से अचानक से जीएसटी के ई-इनवॉइस और ई-वे बिल पोर्टल का सर्वर डाउन होने के कारण व्यापारी एवं ट्रांसपोर्टर परेशान हो गए थे। व्यापारी एवं ट्रांसपोर्टर के ई-वे बिल और ई-इनवॉइस नहीं बन पा रही थी। जो व्यापारी एवं ट्रांसपोर्टर के लिए चिंता का विषय था। इस समस्या के सामने आने के कुछ समय बाद जीएसटी विभाग के द्वारा दो नए यूआरएल जारी किए गए हैं। जहां से आप e-invoice और e-way बना सकेंगे।
E-Way Bill : ewaybill2.gst.gov.in
E-Invoice : einvoice2.gst.gov.in
बिजनेस टू बिजनेस बड़े व्यापारियों के लिए अति आवश्यक के हर एक बिल का ई-इन्वॉइसिंग करना
जीएसटी के ई-इनवॉइस एवं ई-वे बिल पोर्टल की जरूरत आज के समय अति आवश्यक है। इसके बिना ना तो आप कहीं माल भेज सकते हैं और ना ही किसी पार्टी का क्रेडिट नोट या डेबिट नोट जारी कर सकते हैं। और महीने की आखिरी तारीख मतलब क्लोजिंग के समय ही इस तरह से पोर्टल का सर्वर डाउन होना व्यापारियों के लिए मुसीबत बन गया। बड़े व्यापारियों को जिनकी सालाना सेल 5 करोड़ के ऊपर है उनको ई-इन्वॉइसिंग करना अति आवश्यक कर दिया गया था। चाहे वह किसी अन्य व्यापारी को माल भेज रहे हो या उससे वापस ले रहे हो। सेल इनवॉइस करने में हर एक इनवॉइस का ई-इनवॉइस करना अति आवश्यक है। एवं किसी पार्टी से माल रिटर्न आता है तो उसका क्रेडिट नोट डालने पर भी ई-इन्वॉइसिंग करनी पड़ती है। अब ऐसे में महीने के आखिरी दिन सर्वर डाउन होना व्यापारियों के लिए मुसीबत बन गया। कई लोगों की तो गाड़ियां लोड खड़ी रही और वह नहीं जा सकी। इसके कुछ समय बाद जीएसटी विभाग के द्वारा नया यूआरएल दिया गया जिसके द्वारा आप लोग ई- इनवॉइस एवं ई वे बिल बना सकेंगे।