नई दिल्ली : आज 31 दिसंबर यानी अंग्रेजी कैलेंडर के साल का आखिरी दिन कल से अंग्रेजी वर्ष बदल जाएगा। लेकिन 2024 साल के आखिरी दिन व्यापारियों को जीएसटी ई इन्वॉयस पोर्टल दगा दे जाएगा इस बात के बारे में ना तो किसी ने सोचा होगा और ना ही समझा होगा। की भरोसेमंद जीएसटी ई इन्वॉयस पोर्टल साल के आखिरी दिन व्यापारियों को नुकसान दे साबित होगा।
व्यापारियों के लिए रंग में भंग साबित हुआ , GST E- invoice और E-way bill पोर्टल
पुरानी साल के आखिरी दिन व्यापारी जल्दी से माल भेज कर न्यू ईयर पार्टी में जाने की सोच रहे थे , व्यापारियों को जरा भी इल्म न था कि साल के आखिरी दिन ई इन्वॉयस पोर्टल इस तरीके से दगा दे जाएगा। हुआ कुछ यूं 31 दिसंबर दिन मंगलवार को शाम के समय एकदम से ई इन्वॉइसिंग और ई वे बिल का सर्वर ठप पड गया। पहले तो किसी ने गौर ने किया और रिफ्रेश कर बार-बार ई इनवॉइस और ई वे बिल सरवर को देखते रहे। लोगों ने सोचा शायद उनके इंटरनेट में कोई कमी है। इसकी वजह से यह वेबसाइट ओपन नहीं हो रही।
थोड़े ही समय में करोड़ों व्यापारियों का होगा नुकसान
अचानक से सर्वर ठप जाने के कारण व्यापारियों को बिलिंग में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हमारी टीम ने कुछ व्यापारियों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि मात्र कुछ समय ही बीता हैं। जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि जीएसटी का ई इन्वॉइसिंग और ई वे बिल पोर्टल का सर्वर डाउन हो गया है। व्यापारी आस लगाए बैठे थे कि साल के आखिरी दिन वह अधिक से अधिक माल दूसरे डीलर एवं ग्राहकों को भेज सकें। लेकिन जीएसटी के सर्वर ने जिस हिसाब से व्यापारियों को धोखा दिया है। इससे व्यापारियों का काफी नुकसान होगा।
आपको बता दें कि अभी तक इस बारे में जीएसटी विभाग की तरफ से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। कि आखिर ई इनवॉइस एवं ई वे बिल का सर्वर आखिर किस कारण से डाउन हुआ है।