उत्तर प्रदेश:: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश होने की चेतावनी दी है। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि बदलते मौसम और बारिश के कारण तापमान में भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।
मौसम विभाग की चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कृषि मौसम तकनीकी अधिकारी अजय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार,आगामी पाँच दिनों मे प्रातःकाल के समय हल्का कोहरा (हल्की धुन्ध) दिखाई देने एवं दिनांक 27 दिसम्बर से 29 दिसम्बर, 2024 मध्य मध्यम से घने बादल छाए रहने के कारण दिनांक- 27-29 दिसम्बर को तेज हवाओ/गरज -चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की वर्षा होने के आसार है। बूंदाबांदी और हवाओं की वजह से दिन के अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट आएगी। वहीं, रात के पारे में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की उछाल देखने को मिलेगी।