आयकर और जीएसटी में बड़ी राहत देने के बाद अब भारतीय रेलवे ने अपने पिटारे से आम जनता के लिए राहत का मलहम निकाला है। यात्रा की तारीख बदलने से पहले अब आपको ट्रेन टिकट रद्द करने, पैसे कटने और दोबारा टिकट बुक करने की झंझट नहीं झेलनी पड़ेगी. भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए एक नई व्यवस्था लागू करने का ऐलान किया है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि जनवरी 2026 से यात्री अपनी कन्फर्म ट्रेन टिकट की तारीख बिना किसी कैंसिलेशन चार्ज के बदल सकेंगे. यह सुविधा यात्रियों को न सिर्फ ज्यादा लचीलापन देगी, बल्कि उनका समय और पैसा दोनों बचाएगी.
अब टिकट कैंसिल नहीं, सिर्फ डेट चेंज!
नई व्यवस्था के अनुसार, अगर आपकी यात्रा की प्लानिंग में बदलाव हो जाए, तो आपको टिकट कैंसिल नहीं करनी पड़ेगी. बस आप अपनी यात्रा की तारीख बदलवा सकते हैं, वो भी बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए, बशर्ते नई तारीख पर सीट उपलब्ध हो.
अगर नई तारीख पर टिकट का किराया ज्यादा है, तो सिर्फ किराये का अंतर देना होगा. अगर किराया समान है या कम, तो कुछ भी एक्स्ट्रा नहीं देना पड़ेगा. ध्यान रहे, ये सुविधा सिर्फ कन्फर्म टिकटों पर लागू होगी. वेटिंग या आरएसी टिकट पर फिलहाल यह विकल्प नहीं मिलेगा.
किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा?
ये नई व्यवस्था उन यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद है, जिनकी यात्रा योजनाएं अक्सर अचानक बदल जाती हैं. फिर चाहे ऑफिस की मीटिंग आगे खिसक जाए, स्कूल का प्रोग्राम बदल जाए, या फैमिली में कोई जरूरी काम आ जाए. अब टिकट कैंसिल करने और दोबारा बुकिंग की झंझट से छुटकारा मिलेगा.
अभी कैसे कटता है पैसा?
फिलहाल टिकट कैंसिल करने पर बेस फेयर का 25% से 50% तक कैंसिलेशन चार्ज कटता है. लेकिन जनवरी 2026 से ट्रेन डेट बदलना फ्री हो जाएगा (अगर कन्फर्म टिकट है और सीट उपलब्ध है).
IRCTC में भी होंगे बदलाव
रेलवे के मुताबिक, इस सुविधा को लागू करने से पहले IRCTC और रेलवे बुकिंग सिस्टम में जरूरी तकनीकी बदलाव किए जाएंगे. ताकि यात्री अपनी टिकट की तारीख ऑनलाइन ही IRCTC पर आसानी से बदल सकें.
रेल मंत्री ने क्या कहा?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “रेलवे यात्रियों को ज्यादा सुविधाजनक और ट्रैवल-फ्रेंडली अनुभव देने के लिए लगातार बदलाव कर रहा है. यह नई व्यवस्था यात्रियों को और ज्यादा नियंत्रण और सुविधा देगी.”