कानपुर। नौतपा का असर कहें या फिर ग्लोबल वार्मिग का नतीजा, मौजूदा समय में पड़ रही गर्मी ने पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ कर रख दिया है। इसी भीषण गर्मी के कारण अचानक से बिजली की मांग में खासा इजाफा हो गया है। गर्मी में बिजली की डिमांड के देखते हुए आज केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने 4 जून तक नियमित शटडाउन लेने पर रोक लगा दी है।
आज केसा हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम से प्राप्त आंकडों के आधार पर मौजूद माह में केस्कों ने औसत 23.43 घंटे की रोजाना विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की है। इसी के साथ छोटी मोटी फाल्ट से लेकर ट्रांसफार्मर फुंकने तक की स्थिति में एक समय सीमा निर्धारित की गई है, जिसके अंदर फाल्ट को दुरुस्त कर विद्युत आपूर्ति को शुरू करना होता है।
लोड शेयरिंग से घटे ट्रांसफार्मर फुकने की मामले
केस्को एमडी ने बताया कि पीक आर्वस में अचानक डिमांड बढ़ने से ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड पड़ने के कारण ट्रांसफार्मर फुंकने की समस्या से निजात पाने के लिए लोड शेयरिंग का फार्मूला अपनाया है। लोड शेयरिंग में आस पास ने ट्रांसफार्मरों को आपस में जोड़ दिया जाता है। जिससे एक ट्रांसफार्मर पर अगर लोड ज्यादा पड़ रहा है और अन्य पर लोड कर है तो वे आपस में लोड बांट लेते है, जिससे ओवरलोड होने वाला ट्रांसफार्मर फुंकने से बच जाता है।
प्राप्त आंकडों के मुताबिक चालू मई माह में कुल 27 ट्रांसफार्मर फुंकने के मामले सामने आये है, जबकि पिछले साल इसी मई माह में 37 ट्रांसफार्मर ओवर लोड के कारण क्षतिग्रस्त हो गये थे।
गर्मी के कारण आयी रिकॉर्ड डिमांड
केस्को एमडी ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते इस सीजन में अभी तक 694 मेगा वाट की डिमांड 21 मई को दर्ज की गई थी। जबकि पिछले सीजन की अधिकतम डिमांड 22 मई 2023 को 708 मेगावॉट की थी।
ट्रिपिंग से निपटने के लिए 24 घंटे तैनात रहेगी गैंग
केस्को एमडी ने बताया कि मौजूदा डिमांड के चलते कहीं कहीं होने वाली फाल्ट के कारण शटडाउन लेना पड़ रहा है। मौजूदा मई माह में अभी तक कुल 13765 बार बिजली कटौती के मामले सामने आये है जबकि पिछले साल के मई माह में यह आंकड़ा 73187 का था।
फॉल्ट को समयसीमा के अंदर सही करने के लिए प्रत्येक सबस्टेशन पर 4 गैंग को तैनात किया गया है। जबकि रात में हर सबस्टेशन में 1—1 गैंग मौजूद रहती है।
फॉल्ट से होने वाली कटौती में समयसीमा भी निर्धारित की गई है। केस्को हेल्पलाइन नंबर 1800 180 1912 के आंकड़ों के मुताबिक मई माह में कुल 2833 शिकायतें कॉल सेंटर में दर्ज की गई थी, जिसमें से 1371 शिकायतों का निवारण समयसीमा के अंदर किया गया है।
42 ट्रॉली ट्रांसफार्मर देंगे उपभोक्ताओं को राहत
केस्को एमडी के मुताबिक किसी भी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो जाने की स्थिति में जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए 42 ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही ट्रांसफार्मर्स को ठंडा रखने के लिए एग्जास्ट फैन की भी मदद ली जा रही है।
गर्मी के बीच लाइनमैनों को भी मिलेगी छुट्टी
गर्मी के बीच जहाँ लोग घर से निकलने में भी चार बार सोचते है, ऐसे में बिजली विभाग के लाइनमैन दिन रात फील्ड में डटे रह कर फॉल्ट को ढ़ूढने और सही करने का काम करते रहते है। ऐसे में लाइनमैनों को गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए उनके लिए सप्ताह में एक दिन छुट्टी का व्यवस्था की गई है।
इसी के साथ किसी भी लाइनमैन को हादसे से बचाने के लिए केेस्को एमडी ने साफ दिशानिर्देश जारी किये है कि सबस्टेशन द्वारा गैंग से 2 बार यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि कोई भी लाइनमैन खंभे पर न चढ़ा हो उसी दशा में बिजली आपूर्ति को पुन: शुरू किया जाये।