उन्नाव :- लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन पर बाबू खेड़ा गांव के सामने पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवारों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को औरास पीएचसी में भर्ती कराया। यहां से एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र रामकिशोर गाँव बाबू खेड़ा व जगजीवन 35 पुत्र खरगी गुरुवार शाम साइकिल से पड़ोसी गांव बड़ादेव गये थे। रात करीब दस बजे दोनों वापस घर आ रहे थे यह लोग अपने गांव के सामने पहुंचे ही थे।
कि लखनऊ की ओर से औरास की तरफ जा रही कार साइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों साइकिल सवार घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को औरास पीएचसी में भर्ती कराया।
यहां से विजय को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस कार को थाने ले आयी है थानाध्यक्ष राजबहादुर ने बताया कि तहरीर के बाद उक्त पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट पंकज शुक्ला