गुना :- ज़िला अस्पताल की अमानवीय एवं शर्मनाक घटना से संबंधित कलेक्टर महोदय को इसके लिए ज़िम्मेदार सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु एवं परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए ज़िला कांग्रेस की तरफ़ से ज्ञापन सौंपा।
“महज़ ५ रूपये के अभाव में एक गुना नगर वासी को अपनी जान गवानी पड़ी” कांग्रेस कमेटी गुना के अध्यक्ष हरिशंकर विजयवर्गीय ने कहा इस लापरवाही को क़तई बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और सख़्त से सख़्त दोषीयों को दण्ड मिलना चाहिए।
और जब तक ऐसा नहीं होता, कॉंग्रेस का एक भी कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेगा। सरकार को यह सिस्टम बदलना होगा, इसके लिए चाहे हमें दिल्ली तक ही क्यों ना जाना पड़े।
रिपोर्ट इदरीस मंसूरी