माचलपुर :- नगर माचलपुर में भोंना जी महाराज के मंदिर पर न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ की तहसील की बैठक संम्पन्न हुई जिसमें जीरापुर तहसील की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति जीरापुर तहसील अध्यक्ष आकाश शर्मा को नियुक्त किया गया सात ही उपाध्यक्ष निखिल गोयल व संयोजक सुनील गुप्ता कोषाध्यक्ष नीलेश मालवीय सहायक सचिव अकरम भाई महासचिव द्वारका प्रसाद दांगी ओर कार्यकारिणी सदस्यीय राजेश प्रजपति को बनाया गया।
वही संदीप पाटीदार नगर उपाध्यक्ष वही होकम मालवीय को नगर कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर प्रेदेश करियकरिणी सदस्य गौरीशंकर चोधरी जिला अध्यक्ष पवन शर्मा जिला सचिव ओम प्रकाश चोधरी जिला मीडिया प्रभारी देवीलाल गुर्जर जिला प्रवक्ता दिलीप बैरागी नगर अध्यक्ष गोविंद राठौर नगर महासचिव कमल सोनी गट्टू बना आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट होकम मालवीय