55 घण्टे का लोक डाउन फिर भी कोरोना महामारी प्रतिरक्षा जनजागरूकता अभियान

इटावा :- जनपद के बढ़पुरा ब्लॉक के शेखुपुर जखोली ग्राम में कोरोना महामारी प्रतिरक्षा जनजागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान जनता को लोक डाउन में सामाजिक दूरी का पालन करने का आह्वान करने वाले स्वयं सामजिक दूरी का पालन न कर लोक डाउन का उल्लंघन कर रहे है।

उपरोक्त बात कहते हुए *जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव* ने कहा आज जहां कोरोना वायरस जैसी माहमारी से पूरा जनपद जूझ रहा ।तब सांसद ,विद्यायक , भा ज पा जिलाध्यक्ष द्वारा स्वयं कार्यक्रम में पालन नही किया जा रहा है।

और आमजनमानस से जागरूकता की अपील कर रहे है। जबकि 55 घण्टे का प्रभावी लोक डाउन है मेरी अपील इटावा लोकसभा क्षेत्र के मा0 सांसद राम शंकर कठेरिया, विधायक,भा ज पा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, व् जिला भा ज पा के पधाधिकारियो से कहता हूँ। आपका कर्तव्य है कि लोक डाउन का पालन हम पहले करें।जनपद की भलाई तब ही है।

रिपोर्ट शिवम दुबे

More like this

बर्रा स्थित बेकरी संचालक का मोबाइल पार कर 2...

कानपुर। शहर में साइबर ठगों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बर्रा थानाक्षेल...

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म ​का आरोपी बीटेक छात्र गिरफ्तार

कानपुर। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने व आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वसूली करने वाले बीटेक छात्र को कल्याणपुर...

दहेज में कार व कैश ने देने पर लड़के...

कानपुर। शादी से पहले दहेज में कार और नकदी की डिमांड ने एक तय रिश्ते को तोड़...