गुना :- जिले की बमोरी विधानसभा उपचुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस की सरगर्मियां तेज हो गई हैं!जानकारी के अनुसार भाजपा के पूर्व मंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल आज 23 जुलाई को भोपाल अपने सैकड़ाें समर्थकों को साथ लेकर भोपाल रवाना होंगे।
जहां वह पूर्व सीएम कमलनाथ राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के समक्ष औपचारिक सदस्यता ग्रहण करेंगे। पूर्व मंत्री के भोपाल जाने और कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने की खबरों के बाद बीजेपी खेमा काफी मायूस नजर आने लगा है।
कुछ बीजेपी कार्यकर्ता व पदाधिकारी इस कशमकश में है। कि अब चुनाव जीत पाना टेढ़ी खीर हो गया है। सूत्र बताते हैं। कि बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल गुना,बमोरी विधानसभा से विधायक का चुनाव जीत चुके हैं। भाजपा शासन में राज्य मंत्री भी बने।
जनाधार के मामले में कन्हैया लाल अग्रवाल सबसे आगे माने जाते हैं। बमोरी विधानसभा क्षेत्र में उनका व्यवहार व कार्य काफी उत्तम है। जिसके चलते क्षेत्र की जनता उन्हें अबकी बार विधायक के रुप में देखना चाह रही है।
पूर्व मंत्री के भोपाल जाने की सुगबुगाहट के बाद बीजेपी का खेमा हार से बचने के रास्ते तलासते नजर आने लगे हैं!क्योंकि उन्हें पूर्व से ही अंदेशा था कि पूर्व मंत्री को ही कांग्रेस टिकट देगी। अब पूर्वमंत्री के औपचारिक कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने की खबरों के बाद उनका पूर्वानुमान भी सही साबित होता नजर आ रहा है।
बमोरी विधानसभा से कन्हैयालाल अग्रवाल का टिकट लगभग फाइनल होने की खबरों के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। और उन्होंने चुनावी तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं।
रिपोर्ट इदरीस मंसूरी