दिनदहाड़े कपड़ा व्यापारी की कार से रुपयों से भरा थैला पार – NewsKranti

दिनदहाड़े कपड़ा व्यापारी की कार से रुपयों से भरा थैला पार

admin
By
admin
1 Min Read

इटावा :- अपराधियों के हौसले बुलंद थाना सिविल लाइन के अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित कृष्णा बेकरी पर औरैया के व्यापारी से दिनदहाड़े की गई चोरी, मारुति इको यूपी 75 w 8552 औरैया से आए कपड़ा व्यापारी कृष्णा बेकरी से कुछ सामान खरीदने के लिए अपनी कार से उतर कर बेकरी पर पहुंच गए।

वही थोड़ी देर बाद दो नवयुवक बाइक सवार चोर दिनदहाड़े कपड़ा व्यापारी की गाड़ी में रखा हुआ पैसों से भरा थैला 96000 निकाल कर ले गए, सीसीटीवी में कैद हुई घटना सीसीटीवी के आधार पर पहचान कर व मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुटी थाना सिविल लाइन पुलिस, घटना शनिवार सुबह लगभग 8:30 बजे की।

रिपोर्ट शिवम दुबे

- Advertisement -
Share This Article