फतेहपुर :- जनपद के थाना जहानाबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढवा के राजेश कुमार पुत्र असाढू रैदास का विवाह विगत वर्षों में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के अंतर्गत थाना दिलदारनगर के गांव पचोखर में रिंकू देवी के साथ हुआ था| महिला का दिमाग ना सही होने के कारण इलाज आगरा मेंटल हॉस्पिटल में चल रहा था| दिनांक 11 जून 2020 को प्रातः काल 9:00 बजे अचानक घर से निकल गई|
घर के परिजनों ने पीछा किया तो उनको भी ईट और पत्थर से वार करने लगी| कुछ समय पश्चात जहानाबाद की तरफ जा रही महिला रिंकू देवी पत्नी राजेश कुमार रैदास गायब हो गई| घर के सभी परिजन चारों तरफ ढूंढते रहे परंतु अभी तक रिंकू देवी का कहीं अता पता तक नहीं है| पति राजेश कुमार ने थाना जहानाबाद में तहरीर देते हुए बताया रिंकू देवी हरे रंग की साड़ी ब्लाउज और लाल रंग के चप्पल पहने हुए हैं जिसकी उम्र लगभग 26 वर्ष हैऔर रंग गेहुआ है|
दिमागी संतुलन सही ना होने के कारण घर से निकल गई है अगर किसी भी व्यक्ति को इस महिला के बारे में जानकारी मिले तो नीचे लिखे नंबर या थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर पर जरूर सूचित करेंमो०- 7698995518|