देखो कितना हो रहा है सरकार के नियमों का पालन – NewsKranti

देखो कितना हो रहा है सरकार के नियमों का पालन

admin
By
admin
1 Min Read

हाथरस :- कोरोना महामारी के चलते सरकार ने कुछ गाइडलाइंस देकर बाजार को दोबारा से खुला है लेकिन सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस को लोग कितना निभा रहे हैं, वह देखने से ही पता लगता है, लोग कितना अपनी कोजिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, यह लोगों को भी नहीं पता और साथ ही साथ सवाल उठता है, बैंक के अंदर बैठे शाखा प्रबंधन के अधिकारियों को पर, आखिर लोग बाहर भीड़ लगाकर खड़े हैं।  नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।  यह अंदर बैठे अधिकारियों को दिख नहीं रहा आखिर क्यों आंख बंद करें हैं बैंक अधिकारी,

मामला उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सादाबाद सहपऊ का है, जहां पर बैंक के सामने लगी लोगों की भीड़ यह सब बयां कर रही है, कि बैंक प्रबंधन कितना सरकार के नियमों को मान रहा है ,और लोग कितना सरकार के नियमों का पालन कर रहे हैं।

आपको बता दें कि सरकार के नियमों की धज्जियां सहपऊ कस्बा में स्टेट बैंक पर उड़ाई जा रही है,

- Advertisement -
  • रिपोर्टर अमित
Share This Article