कटहल तोड़ने के विवाद में जमकर चली लाठीयां महिलाओं सहित कई लोग घायल

बहराइच :- फखरपुर थाना क्षेत्र में बुबकापुर के शिवनाथ पुरवा में रमेश त्रिवेदी का खेत है जहा कटहल का पेड़ लगा हुआ था जहां विपक्षी गढ़ पहुंचे और जबरन कटहल तोड़ने लगे।
इससे पूर्व भी कटहल तोड़ने के शिकायत थाने पर प्रार्थी ने दी थी उसके बाद पुनः यह लोग पहुंचे और कटहल तोड़ने लगे जिसका विरोध करने पर विपक्षी प्रेम नारायण उर्फ रामकुमार सफाई कर्मचारी व होमगार्ड अवसेरी पुत्र गजाधर अपने कई अन्य साथियों के साथ अचानक हमला कर दिया जिसमें अपने घर के पुरुषों को पीटता हुआ देख महिलाएं दौड़ी बचाने के लिए जहां दबंगों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और उन पर भी लाठियां भांजी और हमला कर दिया जिससे पुष्पा देवी ,अर्चना अवस्थी,सपना,अनीता के साथ 4 पुरुष भी हुये घायल। जिसकी सूचना थाने पर दी थाना प्रभारी फखरपुर एसपी त्रिपाठी ने उल्टा मुकदमा पीड़ितों पर हरिजन एक्ट का लिख दिया घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर भेजा गया घायलों में रमेश त्रिवेदी पुत्र मूलचंद उमेश अवस्थी पुत्र मोतीलाल अखिलेश पुत्र विजय कुमार अवस्थी महीप अवस्थी पुत्र ननके प्रसाद घायल हुए हैं जिनमें पुष्पा देवी पत्नी महेश कुमार उमेश कुमार पुत्र मोतीलाल को जिला चिकित्सालय किया गया रिफर।

रिपोर्ट :- गौरव शुक्ल बहराइच

More like this

बर्रा स्थित बेकरी संचालक का मोबाइल पार कर 2...

कानपुर। शहर में साइबर ठगों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बर्रा थानाक्षेल...

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म ​का आरोपी बीटेक छात्र गिरफ्तार

कानपुर। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने व आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वसूली करने वाले बीटेक छात्र को कल्याणपुर...

दहेज में कार व कैश ने देने पर लड़के...

कानपुर। शादी से पहले दहेज में कार और नकदी की डिमांड ने एक तय रिश्ते को तोड़...