बहराइच :- डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोक थाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी श्री शंकर प्रसाद के निर्देशन में थानाध्यक्ष रामगांव अभय सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 13.07.2020 को बहराइच- लखीमपुर बार्डर से समय 8.30 बजे अभियुक्त संदीप मिश्रा पुत्र रजनीकांत मिश्रा निवासी मंगल पुरवा दाखिला पंचदेवरी थाना हरदी जनपद बहराइच व अभियुक्त अतुल कुमार मिश्रा पुत्र रमाकांत मिश्रा निवासी सिंगाही कला थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर को गिरफ्तार किया गया ।
जिसके कब्जे से ग्राम फत्तेपुरवा मोहम्मद नगर स्थित वर्मा इंप्लीमेंट हाउस से दिनांक 07-08/07/2020 की रात में चोरी किए गए मड लोडर व घटना में प्रयुक्त सोनालिका ट्रैक्टर के साथ चौकी प्रभारी गम्भीरवा बाजार गौरव सिंह व कॉन्स्टेबल जितेंद्र यादव व का० इंन्द्रासन गौड़ व का० गौरव कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों को ज्युडिशियल कस्टडी हेतु न्यायालय भेजा गया।
रिपोर्ट गौरव शुक्ला