इटावा :- संत विवेकानंद आवासी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय और जनपद का नाम किया रोशन, विद्यालय के निर्देशक प्रधानाचार्य डॉ आनंद ने बताया की मोहम्मद फरोग ने दो विषयों में गणित और बायोलॉजी में 98% अंक प्राप्त कर एक विशेष कीर्तिमान बढ़ाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
वही जिले में कक्षा 12 के मोहम्मद फरोग 96.6 % आलोक त्रिपाठी 96.2 % गौरी 96 % आर्यन अली 95.8% अक्षय शुक्ला 95.6 , विष्णु शर्मा 95% यश गुप्ता 95% प्रांजल वर्मा 94.8 % काव्य गौतम 94.8% पीयूष वर्मा 94.6% सभी ने अंक प्राप्त किए साथ ही विद्यालय परिवार के चेयरमैन विवेक यादव, व निर्देशक प्रधानाचार्य डॉ आनंद मोहन अध्यापकों ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट शिवम दुबे