फर्रुखाबाद :- स्टेट हाईवे पर सरिया से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। कस्बे के सीमेंट व्यापारी ओमनारायण गुप्ता का सीमेंट व सरिया का थोक का काम है।
आज ट्रैक्टर-ट्राली से सरिया व सीमेंट फर्रुखाबाद के अमृतपुर गांव जा रहा था। दोषपुर नागर गांव के सामने बारिश में सड़क पर हुई फिसलन से ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर गड्ढे में जाकर पलट गई।
ट्रैक्टर चालक भाग गया, लेकिन ट्राली पर बैठे पल्लेदार कस्बा निवासी टिकू, रमाकांत व राजवीर दब गए। सीएचसी में टिकू को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एसओ दिलीप कुमार भदौरिया ने बताया कि अन्य दो घायलों का इलाज कराया जा रहा है। ट्रैक्टर चाल की तलाश की जा रही है।