इटावा :- एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत इकदिल पुलिस ने अवैध असलहो का निर्माण करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार किया एस पी सिटी रामयश सिंह के अनुसार इकदिल के नगला तार रोड पर एच के ईट भट्टा से मुखबिर की सूचना पर कुलदीप निवासी नगला पति को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के पास से 2 बने और एक अधबना तमंचा और कई कारतूस बरामद किए गए। साथ ही तमंचा बनाने का सामान भारी मात्रा में मौके से बरामद किया गया। एक अभियुक्त फरार। मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जारी।
रिपोर्ट शिवम दुबे