(रामपुर)
भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता की एक बैठक शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मंडल अध्यक्ष अब्दुल हफीज के आवास ग्राम पहाड़ी में संपन्न हुई इस मौके पर अपने विचार रखते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा किस समय धान में यूरिया की टॉप ड्रेसिंग का कार्य चल रहा है और पूरे जनपद में किसी भी समिति के पास यूरिया नहीं है जबकि पीसी एप के गोदाम भरे पड़े हैं संज्ञान में आया है इस यूरिया को प्राइवेट गैर लाइसेंसी खाद माफियाओं के हाथों ब्लैक में बेचा जा रहा है और यह खाद माफिया ना सिर्फ महंगे दामों में यूरिया बेच रहे बल्कि किसानों को अनावश्यक रूप से कीटनाशक जाइम बगैरा भी दे रहे हैं जिसको किसी कीमत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर जल्दी ही सभी समितियों और खाद विक्रेताओं के पास यूरिया उपलब्ध नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता आंदोलन करने को बाध्य होगी मंडल अध्यक्ष अब्दुल हफीज ने कहा किसी गांव में स्थित फेयर एक्सपोर्ट्स फैक्ट्री में बहुत से लोग नेपाल के काम कर रहे हैं जबकि जनपद में बहुत से लोग बेरोजगार हैं और वह इस फैक्ट्री में काम करना चाहते हैं जिला प्रशासन इन विदेशियों को इस फैक्ट्री से निकलवा कर स्थानीय लोगों को काम पर लगवाएं उसके बाद गरीब लोगों को मुफ्त में मास्क वितरित किए गए पंचायत में मोहम्मद फैजान शाकिर खान हफीज अहमद खान जावेद खान राहुल राजपूत विक्की सैनी आदि लोगों ने शिरकत की।