रुपईडीहा(बहराइच) :- आज दिनांक 19.07.2020 को दौरान देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम व कच्ची शराब की विक्री के क्रम में मुखबिर खास की सूचना पर गठित टीम द्वारा खान नहर पुलिस के पास समय करीब 15.10 बजे दिन में दो व्यक्ति क्रमश
किशोर पुत्र गोगे निवासी अंटहवा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच व राजू पुत्र सन्तराम निवासी बालापुर उचवा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के पास से एक एक सफेद पिपिया में 20 -20 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया तदोपरान्त थाना हाजा पर क्रमशः मु0अ0सं0 277/2020 धारा 60 आवकारी एक्ट बनाम नन्दकिशोर उपरोक्त व मुअ0सं0 278/2020 धारा 60 आवकारी एक्ट बनाम राजू के पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी टीम का विवरणः– 1. उ0नि0 धर्मवीर सिंह 2. मुख्य आरक्षी सुभाष यादव 3. आरक्षी सच्चिदानन्द यादव थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
रिपोर्टर – रईस अहमद