रुपईडीहा(बहराईच)।बकरीद व आगामी अन्य होने वाले त्योहारों के परिप्रेक्ष्य में थाना रुपईडीहा के प्रांगड़ में शांति कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई।जिसमें कस्बा रुपईडीहा के साथ साथ थाने के सभी ग्राम सभाओं के गणमान्य व बुद्धिजीवी लोगों ने सहभागिता की। इस बैठक का संचालन डॉ0 एसोसिएसन के अध्यक्ष डॉ0 सनत कुमार शर्मा ने किया एवं अध्यक्षता इंस्पेक्टर क्राइम अमित कुमार ने किया । बैठक में आये हुए लोगों से त्योहार के बारे में कोई दिक्कत न हो इसके बारे में जानकारी ली गई । बकरीद से सम्बंधित सरकार की गाईडलाइन के बारे में अमित कुमार ने विस्तार से लोगो को बताया। सभी को कोरोना काल मे जागरूक रहने की सलाह दी। इस बैठक में रमेश कुमार अमलानी, सुशील बंसल ,आनंद पाठक, गुड्डू मद्देशिया,कमल मदेसिया, हाफिज कसीद हाजी अनवर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट :- रईस अहमद