आज मनाया जा रहा ईद का त्योहार, PM मोदी ने देशवासियों को दी ईद की बधाई – NewsKranti

आज मनाया जा रहा ईद का त्योहार, PM मोदी ने देशवासियों को दी ईद की बधाई

admin
By
admin
2 Min Read

उदयपुरा (मध्य प्रदेश) :- किसने सोचा था कि कभी ऐसा भी होगा जब सारे रास्ते बंद होंगे, हॉटस्पॉट होंगे, पुलिस का पहरा होगा और ईद (Eid) कुछ इस तरह मनाई जाएगी
उदयपुरा रायसेन मध्य प्रदेश: इस्लाम धर्म में ईद (Eid al-Fitr 2020) का विशेष महत्‍व है. इस्‍लाम के अनुयायियों के लिए यह सबसे बड़ा त्‍योहार भी है. रमज़ान (Ramzan) के महीने में पूरे 30 दिन तक रोज़े रखने के बाद आज नगर उदयपुरा में अपने अपने घरों पर नमाज पढ़कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मीठी ईद (Meethi Eid) मनाई गई . भाईचारे और खुशियों का यह त्‍योहार है ही ऐसा कि इसकी आमद से लोग पुरानी रंजिशें भूलकर एक-दूसरे के गले मिले. यह मिलने-मिलाने का त्‍योहार है, लेकिन इस बार कोरोनावायरस की वजह से यह पहली ईद (Eid) है, जब लोग किसी से मिलने नहीं गए. सभी ने घर पर रहकर सिर्फ परिवार के साथ ही ईद की खुश‍ियां बांटी और प्रशासन का पूरा सहयोग किया. नगर में तहसीलदार अवधेश यादव,थाना प्रभारी टी.सप्रे,नायब तहसीलदार ललित त्रिपाठी,सब इंस्पेक्टर सुनील जामले,हेमंत पटेल,आर. एस. ठाकुर, अरुणा साना,सूचना संकलन अभिषेक चंद्रभान पटवारी वं समस्त प्रशासन ईद के चलते बड़ी मुस्तैदी के साथ मुस्तैद रहा. ईद के त्यौहार के दौरान नगर उदयपुरा में प्रशासन का पूरा सहयोग मिला और हर्ष उल्लास के साथ ईद मनाई गई.

रिपोर्ट आशीष रजक

Share This Article