जमीअत उलमा :- मध्यप्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून साहब ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए आगमी 25 जुलाई से शहर में लॉक डाउन के एलान पर मध्य प्रदेश शासन से पुनर्विचार की मांग की है।
हाजी हारून ने कहा कि त्योहारो के समय में इस तरह पूर्ण लॉक्ड डाउन किया जाना उचित नही है। जबकि ऐसे समय जब सबसे ज्यादा मस्जिदों और मंदिरों में ही सोशल डिस्टेन्स का खयाल रखा जा रहा है।
वही पर सबसे ज्यादा पाबंदी लगाई जा रही है एक तरफ तो सरकार शराब की दुकानों को खोलने की इजाज़त दे रही है जहां भीड़ उमड़ है। राजनीतिक रैलिया हो रही वही अब त्योहारो के ठीक समय मे लोक डाउन किया जाना बिल्कुल उचित नही है।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ईद और रक्षाबंधन के समय मे लॉक डाउन करना अनुचित है। मध्यप्रदेश सरकार त्योहारों पर लगातार लॉकडाऊन लगा रही हे इसे छोटे व्यापारीयो को काफी नुकसान होगा और विशेष कर किसानों और पशु व्यापारियों को बड़ा नुकसान होगा जो बकरा भैंस आम दिनों में कम दामों में मिलता है।
ईद के समय उसकी कीमत बढ़ जाती है जिससे किसानों से लेकर हर तरहां के व्यपारियों को बड़ा फायदा होता है। फैक्ट्रियों में जानवरों का वेस्ट इस्तेमाल होता है जो एक बड़ा नुकसान है। इससे फैक्ट्रियों तक को नुकसान है।
और आम ग़रीबो को आस थी कि ईद और राखी पर उनके परिवारों के लिए अच्छी कमाई होगी और त्योहार के इंतेज़ाम होंगे पर मध्यप्रदेश सरकार के लॉक डाउन के निर्णय ने हर तबके को निराश कर दिया है।
इससे पूर्व रमजान ओर ईद तक लॉकडाऊन लगा रहा इस कारण गरीबों को खाने पीने तक के लिए तरसना पड़ा व्यपारियो को भारी नुकसान हुआ था। फिर ईद ओर रक्षाबंधन के मोके पर लॉकडाऊन लगाया जा रहा है।
फिर आम जनता ग़रीब ज़रूरत मंदो की कोई फिक्र नही और मुस्लिम समाज का एक बड़ा त्योहार और हिन्दू भाईयों के बड़ा त्योहार दोनों ही क़रीब हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार को लॉकडाऊन लगाने का फेसला वापस लेना चाहिए।
और त्योहार पे सहयोग प्रदान करना चाहिए न कि उन्हें बिगड़ने की कोशिश ईद वार्षिक त्योहार है। जिसका मनाना मुस्लिम समाज के लिए महत्वपूर्ण है। पर सरकार के इस फैसले पर मुस्लिम समाज मे मायूसी है।
और हिन्दू भाई बहनों में भी रखी को लेकर मायूसी है हाजी हारून ने कहा पिछले लॉक डाउन कोरोना की लडाई मे सरकार पुरी तरहा फेल हुई हे अगर समाज सेवी संस्थान जागरूक न होते तो संभलना मुश्किल होता कारोबार पूरी तरहा ठप पड़े हैं।
मज़दूर तबक़ा परेशान है लोगो के पास पैसा नही शराब की दुकानों पर भीड़ का अंबार है नेता भीड इकट्ठा कर के प्रदर्शन कार्यक्रम कर रहे हे सरकार को त्योहारो पर ही लॉकडाऊन और धर्म स्थलों पर कोरोना दिखाई दे रहा है।
हाजी हारून ने कहा त्योहारो पर लॉकडाऊन करना या किसी प्रकार का प्रतिबंध लगाना अनुचित है त्योहारों कि तारीखों को छोड़ कर निर्णय लेना चाहिए और लॉक डाउन मसले का हल नही जागरूकता से ही कोरोना से लड़ा जा सकता है।
हाट बाज़रो को शहर से दूर कहीं लगवा कर जानवरो की खरीदारी और बिक्री को आसान करना चाहिए जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के सभी पदाधिकारी पत्रकार वार्ता में मौजूद थे जिसमें हाजी मोहम्मद इमरान, मोहम्मद कलीम एडवोकेट, मुजाहिद मोहम्मद खान, मुफ़्ती मोहम्मद राफे, मुफ़्ती मोहम्मद सलमान, मौलानां हनीफ़, मौलानां मोहम्मद यासिर, मोहम्मद हनीफ़ अय्यूबी, फईम उद्दीन, मोहम्मद फरहान, मोहम्मद रिज़वान, आदि ज़िला और प्रदेश के सभी पदाधिकारी मध्यप्रदेश सरकार से मांग करते हैं।
ईद एवं अन्य त्योहारों के मौके पर किसी प्रकार से लॉक डाउन या कर्फ्यू न लगया जाए और शहर भोपाल के दस दिवस के लॉक डाउन को निरस्त किया जाए नमाज़ क़ुर्बानी सामुहिक क़ुर्बानी में सहयोग प्रदान किया जाए आगमी सभी धर्मों के त्योहार पर भी ध्यान दिया जाए की किसी तरहां का लॉक डाउन कर्फ्यू न लगया जाए।
रिपोर्ट इदरीस मंसूरी