रायसेन(मध्य प्रदेश):- कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने के कारण रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव एसडीएम बृजेंद्र रावत एसडीओपी अशोक घनघोरिया उदयपुरा तहसीलदार अवधेश यादव थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने जिले और नगर के लोगों से अपील की है कि बगैर मास्क के बाहर ना निकले सैनिटाइजर का उपयोग करते रहे बेवजह घर से बाहर नहीं निकलना है सर्दी खांसी जुकाम होने पर तत्काल चिकित्सक को बताएं.कल दिनांक 28 जुलाई से आगामी 5 दिनों के लिए उदयपुरा तहसील पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगी और शासन के पूर्व निर्देश के अनुसार शनिवार और रविवार भी लॉक डाउन में ही गुजरेगा इस तरह से कल दिनांक 28 जुलाई से आने वाले रविवार तक पूरी तरह लॉक डाउन रहेगा उल्लंघन करने पर 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया
जाएगा.आवश्यक सेवाएं लॉकडाउन से रहेंगी मुक्त शासकीय तथा अशासकीय अस्पताल,मेडिकल स्टोर्स, पुलिस एवं प्रशासनिक गतिविधियां, विद्युत विभाग,स्थानीय निकाय एवं इमरजेंसी ड्यूटी वाले शासकीय कर्मचारी केवल ड्यूटी के प्रायोजन के लिए इस आदेश से मुक्त रहेगें।आवश्यक सेवाओं में संलग्न अधिकारी तथा कर्मचारी, प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं बैंक कर्मी प्रतिबंध से मुक्त रहेगें।इसी प्रकार घर-घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता एवं न्यूज पेपर हॉकर प्रातः 06 बजे से 09.30 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन से मुक्त रहेंगे।
- रिपोर्ट :- आशीष रजक